Site icon 24 News Update

एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन की ओर से 14 अगस्त को बेटियों के नाम देशभक्ति कार्यक्रम अखंड भारत का आयोजन

Advertisements

-बेसहारा गौवंश के लिए गौशाला प्रारंभ करने की भी घोषणा करेंगे: बागडी

24 News Update उदयपुर।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को देश के बेटियों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम अखंड भारत कुम्हारों का भट्टा स्थित रघु पैलेस में आयोजित किया जाएगा।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि यह कार्यक्रम संगठन के प्रकल्प नारी वैभव मुहिम के तहत किया जा रहा है जिसमें बेटियों और महिलाओं को सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अखंड भारत कार्यक्रम की थीम पूर्ण रुप से देशभक्ति आधारित रहेगी। कार्यक्रम में महेश पालीवाल, अंजलि आचार्य व चिराग आचार्य देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति देंगे। राष्ट्रीय महासचिव दीपक मेनारिया ने बताया कि संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी इस मौके पर संगठन की ओर से बेसहारा गौवंश के लिए गौशाला प्रारंभ करने की भी घोषणा करेंगे।
बागडी ने बताया कि संगठन महिलाओं के आत्मनिर्भरता एवं कौशल विकास के लिए संचालित नारी वैभव मुहिम के तहत कई सारे प्रकल्प चला रहा है जिनमें महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेंहदी प्रशिक्षण केन्द्र एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण आदि चल रहे हैं। संगठन महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक जागरूकता और युवा नेतृत्व के विकास के लिए सक्रियता से कार्य कर रहा है।

Exit mobile version