24 News update जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जयपुर और कोटा में दो कंपनियों—डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया Newsupdate लिमिटेड (नेचुरो इंडिया बुल)—पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 ठिकानों पर छापेमारी की, जो रविवार देर रात समाप्त हुई। इस दौरान ईडी ने 78 लाख रुपये नकद, रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज और लैंडक्रूजर SUV जैसी चार लग्जरी कारें, कई प्रॉपर्टी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की हैं।
एक ही पते पर चल रहीं थीं दोनों कंपनियां
ईडी सूत्रों के अनुसार, डेबॉक और नेचुरो इंडिया बुल दोनों कंपनियां एक ही एड्रेस से संचालित हो रही थीं। 4 जुलाई की सुबह जयपुर और कोटा में डेबॉक के मालिक मुकेश मनवीर सिंह और नेचुरो के प्रमोटर्स गौरव जैन व ज्योति चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
100 करोड़ के घोटाले का आरोप
ईडी की जांच में सामने आया है कि डेबॉक ग्रुप के मालिक मुकेश मनवीर सिंह ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम की हेराफेरी कर उसे रियल एस्टेट, होटल, विला, हाउसिंग स्कीम और रिसॉर्ट में निवेश किया। टोंक रोड, चाकसू क्षेत्र में एक बड़ी आवासीय योजना की भी तैयारी थी।
राजनीति में भी आज़माया था हाथ, राखी सावंत ने किया था प्रचार
मुकेश मनवीर सिंह का अतीत राजनीति से भी जुड़ा रहा है। वर्ष 2019 में उन्होंने टोंक-सवाई माधोपुर सीट से शिवसेना के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने प्रचार के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को बुलाया, जिन्होंने उनके समर्थन में प्रचार किया। इसके बावजूद, मुकेश को केवल 4900 वोट मिले और उनकी जमानत ज़ब्त हो गई।
पूर्व में मुकेश महावर और मुकेश कुमार के नाम से पहचान रखने वाले मनवीर खुद को केंद्र सरकार की टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य भी प्रचारित करते थे। उनके ऑफिस के बाहर ऐसा एक पोस्टर भी ईडी को मिला।
घोटाले में और खुलासों की संभावना
ईडी को कार्रवाई में ऐसे दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिनसे इस घोटाले के और गहराने की आशंका है। कई फर्जी कंपनियों, शेल अकाउंट्स और मनी लॉन्ड्रिंग के सुराग भी जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं।
ईडी की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.