Site icon 24 News Update

आमजन में आर्थिक भयः गैंगस्टर ने मांगे 2 करोड़, पुलिस सुरक्षा मिली तो अब पुलिस मांग रही 76 लाख

Advertisements

24 News Update जयपुर के एक बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के बाद पुलिस सुरक्षा दी गई थी, लेकिन 14 महीने बाद अब पुलिस ने उसी बिजनेसमैन को 76 लाख रुपये का सुरक्षा शुल्क अदा करने का नोटिस भेज दिया है। यह मामला चौंकाने वाला है क्योंकि आमतौर पर पीड़ित व्यक्ति पुलिस की शरण में न्याय और सुरक्षा की उम्मीद से जाता है, लेकिन यहां सुरक्षा के बदले भारी भरकम राशि मांगी जा रही है।

मामले की पृष्ठभूमि

दिसंबर 2023 में बनीपार्क, जयपुर के एक कपड़ा व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने तीन बार धमकी दी और 2 करोड़ रुपये की मांग की। रंगदारी न देने पर व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।

पहली बार कॉल को नजरअंदाज करने के बाद, दूसरी बार जब गैंगस्टर के नाम से कॉल आई, तो व्यापारी ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। थाना प्रभारी (एसएचओ) और एसीपी ने कॉल की जांच की, जिससे पुष्टि हुई कि धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में रोहित गोदारा ही था। इसके बाद व्यापारी ने डीसीपी और एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिलकर मामले की जानकारी दी।

पुलिस सुरक्षा और अचानक आया 76 लाख का बिल

17 जनवरी 2024 से व्यापारी की सुरक्षा में 24 घंटे दो पुलिस गनमैन तैनात कर दिए गए। यह सुरक्षा अब तक जारी थी, लेकिन 14 महीने बाद एडिशनल डीसीपी (आसूचना एवं सुरक्षा) की ओर से व्यापारी को 76,17,264 रुपये का बिल सौंप दिया गया। इस नोटिस के बाद व्यापारी को बड़ा झटका लगा।

व्यापारी का कहना है कि यदि उनके पास इतने पैसे होते, तो वह पुलिस से मदद मांगने की बजाय खुद ही सुरक्षा का इंतजाम कर लेते। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस को सुरक्षा के बदले पैसे मांगने थे, तो यह जानकारी पहले ही देनी चाहिए थी।

पुलिस सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं—

  1. क्या किसी गैंगस्टर से बचने के लिए पीड़ित को ही पैसे देकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी?
  2. अगर कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, तो क्या उसे पुलिस सुरक्षा नहीं मिलेगी?
  3. क्या पुलिस को पहले ही व्यापारी को सुरक्षा शुल्क के बारे में नहीं बताना चाहिए था?

रोहित गोदारा: कुख्यात गैंगस्टर

रोहित गोदारा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जाता है। इस गैंग में वह रंगदारी वसूलने और अन्य अपराधों की जिम्मेदारी संभालता है। इससे पहले भी उसका नाम राजू ठेहट हत्याकांड में सामने आ चुका है। इस हत्याकांड के बाद, उसके नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आई थी, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी।

Exit mobile version