24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की निवेश प्रोत्साहन नीति और “राइजिंग राजस्थान” पहल के अंतर्गत प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को गति देने के उद्देश्य से रीको (राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन) द्वारा गैर-औद्योगिक भूखण्डों का ई-नीलामी के माध्यम से आवंटन शुरू किया जा रहा है। उदयपुर जिले में 7 भूखण्डों की ऑनलाइन नीलामी के लिए प्रक्रिया 26 मई से प्रारंभ की जा रही है, जिसमें व्यवसायिक, होटल और चिकित्सा परियोजनाओं के लिए भूखण्ड शामिल हैं।
भामाशाह कलड़वास और गुडली में उपलब्ध हैं भूखण्ड
रीको उदयपुर के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एवं इकाई प्रभारी अजय पण्ड्या ने बताया कि उदयपुर जिले के दो औद्योगिक क्षेत्रों – भामाशाह कलड़वास और गुडली – में कुल सात भूखण्ड नीलामी हेतु उपलब्ध हैं। इनमें:
- भामाशाह कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में चार वाणिज्यिक भूखण्ड
- गुडली औद्योगिक क्षेत्र में एक वाणिज्यिक, एक होटल और एक नर्सिंग होम/अस्पताल/डिस्पेंसरी हेतु भूखण्ड शामिल हैं।
इन भूखण्डों का आकार 625 वर्गमीटर से 12,941 वर्गमीटर तक है, जिनका उपयोग कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, पेट्रोल पंप, वे- ब्रिज, वेयरहाउसिंग और होटल निर्माण जैसे उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
राज्यभर में कुल 379 भूखण्ड होंगे नीलाम
रीको की ओर से राजस्थान के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 379 गैर-औद्योगिक भूखण्ड ई-नीलामी के माध्यम से निवेशकों को आवंटित किए जाएंगे। इनमें शामिल हैं:
- 165 वाणिज्यिक भूखण्ड
- 133 आवासीय/ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड
- 20 अस्पताल/नर्सिंग होम/डिस्पेंसरी भूखण्ड
- 13 होटल भूखण्ड
- 11 वे-ब्रिज
- 11 पेट्रोल पंप/सीएनजी स्टेशन
- 5 स्कूल भूखण्ड
- 21 संस्थागत श्रेणी के भूखण्ड
श्री पण्ड्या ने यह भी बताया कि राइजिंग राजस्थान के तहत एमओयू निष्पादित करने वाले निवेशक भी इस ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर अपनी परियोजना के लिए भूमि आवंटित करा सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और नीलामी की तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 26 मई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जून 2025
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ आवेदन आवश्यक
- धरोहर राशि (5% प्रीमियम) का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य
- नीलामी की तिथियां: 11 जून से 13 जून 2025 के बीच ऑनलाइन बिडिंग होगी।
आवेदनकर्ता रीको की वेबसाइट
www.riico.co.in
या
http://www.riico.rajasthan.gov.in
के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

