-सांसद डॉ रावत ने पिछले दिनों रेल मंत्री से की थी मुलाकात
-दोहरीकरण होने से चित्तौड़गढ़ तथा उदयपुर में पर्यटक गतिविधियां बढेगी
-भीलवाड़ा में कपड़ा उद्योग व चित्तौडगढ़ के आस-पास स्थित सीमेंट इण्डस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा
24 News Update उदयपुर। उमरा-देबारी के 25 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को 492 करोड़ रूपए की लागत से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सांसद डॉ मन्नालाल रावत द्वारा इस संबंध में केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए आग्रह किया गया था, जिस पर रेल मंत्री ने सर्वे कार्य पूरा करवा कर स्वीकृति प्रदान कर दी है।
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि रेलवे द्वारा क्षेत्र में रेल संपर्कों को मजबूत बनाने के लिए विशेष पहल की गई है। इसी कड़ी में राजस्थान के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र उदयपुर में रेल सम्पर्क को बेहतर और सुदृढ़ करने के लिए उमरा-देबारी के 25 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए 492 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस दोहरीकरण से पर्यटन नगरी उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज रेलवे नेटवर्क उपलब्ध होगा। साथ ही क्षेत्र का अहमदाबाद और जयपुर के मध्य भी तीव्र सम्पर्क स्थापित होगा। यह कार्य काफी समय से लंबित था, लेकिन पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात में इस काम को प्रमुखता से रखा, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। 25 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का सर्वे होने के बाद इस काम को स्वीकृति दे दी गई है।
सांसद डॉ रावत ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा राजस्थान में रेल संपर्कों की कड़ी को सुदृढ़ करने के लिए राज्य के विभिन्न भागों में विशेष पहल की जा रही है।
इस मार्ग के दोहरीकरण होने से चित्तौड़गढ़ तथा उदयपुर में पर्यटक गतिविधियां बढेगी और भीलवाड़ा में कपड़ा उद्योग व चित्तौडगढ़ के आस-पास स्थित सीमेंट इण्डस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा तथा रोज़गार के नए अवसरों का सृजन होगा। इस मार्ग के दोहरीकरण से लाइन क्षमता में बढ़ोतरी होगी तथा अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा साथ ही ट्रेनों की गति में भी वृद्वि होगी। उल्लेखनीय है कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 354 करोड़ रूपए की लागत के साथ प्रगति पर है। इन कार्यों के निष्पादन से उदयपुर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
सांसद डॉ रावत के प्रयास से उमरा-देबारी के 25 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए रेल मंत्री ने दी 492 करोड़ रूपए की स्वीकृति

Advertisements
