Site icon 24 News Update

डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

Advertisements

24 News Udapte जयपुर. राजस्थान सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, आईपीएस को महानिदेशक पुलिस, राजस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वर्तमान में डॉ. मेहरड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), राजस्थान के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक विभाग (ए-I) द्वारा जारी आदेश क्रमांक F.5(2)Pers/A-1/2025 के अनुसार, डॉ. मेहरड़ा अपने वर्तमान पद के कर्तव्यों के अतिरिक्त, अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक का भी कार्यभार संभालेंगे। यह आदेश राज्यपाल के निर्देशानुसार जारी किया गया है। इस नियुक्ति से राजस्थान पुलिस बल में नेतृत्व स्तर पर एक अहम बदलाव आया है। डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालना राज्य में प्रशासनिक सुधारों और महत्वपूर्ण पदों पर वरिष्ठ अधिकारियों की दक्षता के उपयोग की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। आदेश पर संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया के हस्ताक्षर हैं।

Exit mobile version