24 news Update उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर के नव नियुक्त कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को विधिवत रूप से कुलगुरु का कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कृषि नीतियों का प्रभावी और सुचारू क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत अभियान” की दिशा में जनजातीय समाज का आर्थिक और शैक्षणिक विकास उनके कार्यकाल का मुख्य लक्ष्य रहेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग, पारंपरिक ज्ञान-संपदा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना के साथ विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास तथा सभी चुनौतियों के समाधान के लिए कार्य किया जाएगा।
उन्होंने विश्वविद्यालय की फैकल्टी, शोधकर्ताओं और सह-शैक्षणिक कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे आपसी समन्वय, टीम भावना और समर्पण के साथ कार्य करें, जिससे विश्वविद्यालय को नए आयाम दिए जा सकें।
दीपावली के शुभ अवसर पर नवनियुक्त कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने राजस्थान कृषि महाविद्यालय परिसर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा एवं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने दोनों महापुरुषों के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी उच्च अधिकारी, निदेशक, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य, पेंशनर वेलफेयर कार्यकारिणी सदस्य, कर्मचारी कल्याण समिति के अधिकारी एवं अन्य शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. प्रताप सिंह को कार्यभार संभालने के अवसर पर बधाई दी।
डॉ. प्रताप सिंह ने अंत में प्रदेश के किसान भाइयों और विश्वविद्यालय परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि आने वाला समय कृषि, नवाचार और ग्रामीण विकास की नई दिशा तय करेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.