24 news updater उदयपुर। राजस्थान सरकार ने डॉ. कुंजन आचार्य और डॉ. विजय विप्लवी को इस वर्ष का हिंदी सेवा पुरस्कार-2025 प्रदान करने की घोषणा की है। जनसंचार, पत्रकारिता एवं सिनेमा श्रेणी में संयुक्त रूप से लिखी गई उनकी पुस्तक “पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय” को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यह सम्मान 14 सितंबर को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह में प्रदान करेंगे।
चयन समिति का निर्णय
राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के निदेशक एवं शासन उप सचिव डॉ. राकेश कुमार शर्मा द्वारा मंगलवार को जारी पत्र में यह घोषणा की गई। राज्य सरकार द्वारा गठित चयन समिति ने हिंदी भाषा में उत्कृष्ट लेखन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पुरस्कार देने का निर्णय किया। समिति ने डॉ. कुंजन और डॉ. विप्लवी की पुस्तक को पत्रकारिता जगत में महत्वपूर्ण योगदान मानते हुए पुरस्कृत करने का निर्णय लिया।
समारोह का आयोजन
राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय सभागार, जयपुर में आयोजित होगा। इसमें हिंदी भाषा एवं साहित्य में योगदान देने वाले अन्य रचनाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. कुंजन और डॉ. विप्लवी को “पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय” पुस्तक पर हिंदी सेवा पुरस्कार, मुख्यमंत्री 14 सितंबर को जयपुर में करेंगे सम्मानित

Advertisements
