Site icon 24 News Update

डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक की एडम्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केन स्लोअन के साथ वन टू वन बैठक

Advertisements

24 News Update उदयपुर. आज महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने नई दिल्ली में इंग्लैंड के न्यूपोर्ट श्रॉपशायर स्थित हार्पर एडम्स विश्वविद्यालय के कुलपति एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर केन स्लोअन के साथ वन टू वन बैठक की। बैठक के दौरान दोनों कुलपतियों ने व्यापक चर्चा की और छात्रों के सर्वोत्तम हित में सहयोग की संभावनाओं को खोजने का प्रयास किया। छात्र और संकाय आदान-प्रदान के माध्यम से सहयोग की संभावनाएं बातचीत में सबसे ऊपर रहीं। कृषि, पशुपालन, नवीकरणीय ऊर्जा, सौर ऊर्जा संचयन और संबंधित क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान सहयोग पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में एमपीयूएटी ने शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने, शोध परिणामों में सुधार और छात्रों व संकाय के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी अवसरों के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति के संस्थानों के साथ सहयोग के लिए स्वयः को प्रतिबद्ध किया है। एमपीयूएटी पहले से ही वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया और सेंट्रल लुज़ॉन विश्वविद्यालय, फिलीपींस और कई अन्तर्राष्ट्रीय खातिनाम भारतीय संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन कर चुका हैं। अब ये विश्वविद्यालय हार्पर एडम्स विश्वविद्यालय, इंग्लैंड के साथ सहयोग करने की संभावनाओं पर कार्य कर रहा हैं। स्मरण रहे कि पिछले कुछ वर्षों में एमपीयूएटी ने संबंधित विषय क्षेत्रों में क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण के लिए 71 छात्रों और 12 संकाय सदस्यों को विदेश भेजा है।

Exit mobile version