24 News update सलूंबर। जिला कलक्टर अवधेश मीना ने शुक्रवार को अदवास क्षेत्र का दौरा कर वीरबाला कालीबाई राजकीय जनजाति कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से संवाद कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली तथा रसोईघर का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री देखी। हॉस्टल परिसर में पौधारोपण कार्य की सराहना की और वार्डन से विस्तार से जानकारी ली।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत अदवास का निरीक्षण कर महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पंचायत कार्यालय के रिकॉर्ड देखे और कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलक्टर मीना ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचते हुए लाभार्थियों से संवाद कर सामग्री व भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के निर्देश दिए।

