24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को संपूर्णता अभियान 2.0 के अंतर्गत निंबाहेड़ा पंचायत समिति सभागार में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। यह अभियान 28 जनवरी से 14 अप्रैल तक संचालित किया जा रहा है।
बैठक में सुरक्षित मातृत्व अभियान, आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन, वहां उपलब्ध पानी, बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था, विद्यालयों में शौचालय निर्माण, पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान तथा चिकित्सालय निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि 14 अप्रैल तक अभियान के सभी लक्ष्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए तथा संबंधित गतिविधियों एवं दिवसों का सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.