24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को निंबाहेड़ा उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं तथा अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियानों की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपखंड अधिकारी, खनिज विभाग के अभियंता तथा होमगार्ड के संयुक्त जांच दल को समन्वय के साथ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा सूची, विभिन्न विभागीय योजनाओं, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य जनहित से जुड़े विषयों की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त सहित सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.