Advertisements
24 News Update उदयपुर। गर्मी के दौर में राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर का पक्षियों की सेवा के लिए परिंडे लगाने का अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है।संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम द्वारा शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से परिंडे लगाने का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। संस्थान ने फतहसागर की पाल और पार्कों में भी परिंडे लगाए है। यहां पक्षी प्रेमियों ने नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी भी ली है। संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को बड़गांव और फतहपुरा क्षेत्र में पक्षी प्रेमियों को निशुल्क परिंडे वितरित किए गए। परिंडे उसी जगह लगाए जा रहे है जहां नियमित रूप से पानी भरने की व्यवस्था भी हो।

