24 News Update सीकर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है। डोटासरा ने 28 सितंबर को कहा था कि “दिलावर शिक्षा मंत्री हैं, लेकिन शिक्षा का एक भी शब्द नहीं जानते।“
दिलावर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “डोटासरा मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन बेईमान दोस्त हैं। वे टीचरों के ट्रांसफर के लिए पैसे लेते थे। यह गुण मेरे में नहीं है।“ उन्होंने बताया कि यह जानकारी तब सामने आई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय टीचरों से ट्रांसफर में रुपए की पुष्टि की गई थी।
हाल ही में लक्ष्मणगढ़ से प्रिंसिपल के बड़े पैमाने पर तबादलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “अच्छे लोगों की जरूरत हर जगह होती है। संत और अच्छे लोग अच्छाई फैलाते हैं, जिससे लोग सही रास्ते पर चलें।“
देशी उत्पादों के इस्तेमाल पर दिलावर ने चिंता जताई। उन्होंने कहा, “हमारे दैनिक उपयोग के अधिकांश प्रोडक्ट विदेशी हैं, जिससे देश के प्रति श्रद्धा कम होती जा रही है। हमें देश में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।“
पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया, लेकिन चीन ने उसकी मदद की। भारत चुनौतियों को स्वीकार करना जानता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सक्षम है।“
दिलावर पिपराली में आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ और सांसद खेल प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे। उन्होंने पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई और आशीर्वाद भी दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.