24 News Update उदयपुर। सूरत से उदयपुर आ रहे एक डायमंड वर्कर के साथ यात्रा के दौरान बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। भींडर निवासी खेमराज डांगी (45) को एक अनजान युवक ने बस में नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उनके गले से करीब 2.50 लाख रुपए कीमत की दो तोला सोने की चेन तथा 6,000 रुपए नकद लेकर फरार हो गया।
पुलिस चौकी पर खुली आंखें, तब समझ आया वारदात का पूरा सच
घटना के अगले दिन जब खेमराज की आंखें उदयपोल बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में खुलीं, तो वे घबराए हुए थे। होश में आने पर उन्हें पता चला कि उनके साथ लूट हो चुकी है। परिजन को सूचना दी गई, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, पीड़ित को नशीली दवा सुंघाकर बेहोश किए जाने की आशंका है।
सूरत बस स्टैंड पर हुई थी अनजान युवक से मुलाकात
खेमराज सूरत में डायमंड फैक्ट्री में काम करते हैं और बीती रात वे उदयपुर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए निकल रहे थे। उन्हें अचानक आना था, इसलिए टिकट नहीं मिल पाया। वे सूरत बस स्टैंड पर निजी बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक युवक उनसे आकर बोला कि वह भी उदयपुर ही जा रहा है।
धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और युवक ने भरोसा जीतते हुए कहा कि डबल स्लीपर लेना ठीक रहेगा। बस आने पर दोनों एक ही डबल स्लीपर कोच में बैठ गए।
रास्ते में साथ खाना खाया, फिर लगी नींद
बारोडा के पास बस रुकने पर दोनों ने साथ खाना खाया। चने और वेफर्स भी खाए। इसके बाद खेमराज ने मोबाइल चलाते हुए धीरे-धीरे आंखें मूंद लीं। इसके बाद क्या हुआ—उन्हें कुछ याद नहीं। उन्हें यह भी नहीं पता कि उदयपुर बस स्टैंड पुलिस चौकी तक वे कब और किसके साथ पहुंचे। होश आने पर ही उन्होंने खुद की हालत और चोरी का पता लगाया।
पुलिस जांच शुरू
पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। पुलिस स्लीपर बस, बड़ौदा पड़ाव और उदयपुर स्टैंड के CCTV फुटेज की तलाश कर रही है। शुरुआती संभावना है कि युवक लूट की पूरी योजना बनाकर ही यात्रा में शामिल हुआ था।

