Site icon 24 News Update

डीजीपी बोले — संगठित अपराधों के खिलाफ राजस्थान पुलिस “जीरो टॉलरेंस” नीति पर कर रही कार्यवाही

Advertisements

पूरे आपराधिक तंत्र को ध्वस्त करने की रणनीति
डीजीपी शर्मा ने कहा कि अब कार्रवाई केवल अपराधियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने गैंग से जुड़े सहयोगियों, सोशल मीडिया पर उनके प्रचार-प्रसार करने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में जिलों व रेंजों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय गैंगों की जानकारी व उन्हें निष्क्रिय करने की कार्ययोजना प्रस्तुत की। डीजीपी ने कहा कि पुलिस तकनीक का अधिकतम उपयोग करे, सूचनाओं का आपसी साझा तंत्र सशक्त बनाए, और परंपरागत तरीकों के साथ नई कार्यप्रणाली अपनाए।

फायरिंग, मर्डर और धमकी के मामलों की समीक्षा
बैठक में फायरिंग, मर्डर और धमकी से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। डीजीपी ने निर्देश दिए कि जिन मामलों में गिरफ्तारी लंबित है, उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाए और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
उन्होंने अदालतों में चालान प्रस्तुत करने की स्थिति की समीक्षा रिपोर्ट भी मांगी। डीजीपी ने कहा कि किसी भी स्तर पर अपराधियों की धमकी या भय का वातावरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वरिष्ठ अधिकारियों से मिले महत्वपूर्ण इनपुट
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए — एडीजी दिनेश एम.एन. ने गैंगों की संरचना और उनके विरुद्ध चल रही कार्यवाहियों पर विस्तृत योजना प्रस्तुत की। एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ ने हर अपराधी का सिलसिलेवार पीछा कर उन्हें गिरफ्तार करने पर बल दिया।
एडीजी हवा सिंह ने पुराने अपराधियों और मामलों की ट्रैकिंग पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। कमिश्नर सचिन मित्तल ने अपराधियों के डेटा रिकॉर्ड को एकीकृत कर सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की आवश्यकता बताई।

15 मिनट की पीपीटी प्रस्तुति में हुई राज्य की अपराध स्थिति की समीक्षा
गोष्ठी के अंत में राज्य के सभी जिलों की अपराध स्थिति पर 15 मिनट की पॉवरपॉइंट प्रस्तुति दी गई। इसमें गैंगवार, धमकी, वसूली और संगठित अपराधों से संबंधित ताज़ा आंकड़े और अभियानों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। डीजीपी शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस की यह समन्वित पहल न केवल अपराधियों को हतोत्साहित करेगी, बल्कि आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी और मजबूत करेगी।

Exit mobile version