सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के डूंगरपुर मार्ग वडियो का डूंगरा के पास स्थित मंगलम् विहार में बुधवार शाम को यजमान प्रीतम सुथार के निवास पर मानस मंडल सेवा संस्थान की ओर से 762वां संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें अंधेरे की नगरी से कैसे मैं पार जाऊ…, तेरे द्वार पर दुखों की विदाई हो जाए… सहित धार्मिक भजनों पर देर रात तक भक्तजन झूमते रहे।
प्रारंभ में यजमान प्रीतम सुथार एवं तुलसीराम सुथार ने भगवान रामजी व हनुमान जी का तिलक व माल्यार्पण कर पूजन किया। मंडल के जितेन्द्र सुथार एवं भरत भट्ट ने गणपति पूजन, सरस्वती वंदना तथा उमेश कलाल ने हनुमान जी का आह्वान किया। सर्वप्रथम राष्ट्र देवो की भावना के साथ सभी उपस्थित धर्मप्रेमियों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। यजमान परिवार ने मंडल के सभी सदस्यों का उपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन किया, वहीं मंडल की ओर से सेवानिवृत्त चंद्रा सुथार का जीनल मिस्त्री द्वारा उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंडल के हेमंत भट्ट एवं राहुल भगत टीम ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का भजनों के स्वर में गायन किया। इस अवसर पर मंडल के कलाकार चेतन गोगरोत, नरेंद्र सोमपुरा, जुगल किशोर सोनी, नकुल गोगरोत, प्रीतम पंचाल, राहुल भगत, सुरेशचंद्र भट्ट ने अंधेरे की नगरी से कैसे मैं पार जाऊ…, आ गया तेरे द्वार पर दुखों की विदाई हो जाए…, नज़र कृपा की डालो मानूंगा एहसान…, मुझे दास बनाकर रख लेना प्रभु तुम्हारे चरणों में…, प्रभु आप हो जिंदगी देने वाले…, हर हर महादेव शिव भोलिया… सहित एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।
डैनी द्वारा ऑर्गन की मधुर स्वर लहरियों, राहुल भगत द्वारा हारमोनियम एवं रुद्र नीरज द्वारा ढोलक की थाप पर श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययंत्रों पर नरेंद्र पंचाल, प्रांशु भट्ट, जगदीश सुथार, रोशन भट्ट, कर्मवीर सिंह राठौड़, कमलेश रावल, ललित मिस्त्री तथा ऑक्टोपैड पर सचिन रावल ने संगत दी। अंत में नरेश भट्ट शिवलहरी एवं धार्मिक पंचाल टीम द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यजमान परिवार ने आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर जलज पंड्या, घनश्याम सोनी, प्राणजीवन सुथार, ईश्वरलाल सुथार, लोकेश, जयप्रकाश सुथार, चंद्रा सुथार, गुंजन शर्मा, ज्योत्सना पंड्या, खुशबू भट्ट सहित आसपास क्षेत्र के अनेक धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
फोटो—26 एसएजी 1 : संगीतमय सुंदरकांड व भजन संध्या करते मानस मंडल कलाकार व उपस्थित भक्तजन। — जयदीप जोशी
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.