24 News Udpate उदयपुर। पुलिस थाना प्रतापनगर की टीम ने सगाई विवाद से जुड़े जानलेवा हमले के मामले में दो मुख्य आरोपियों—पिता-पुत्र—को गिरफ्तार किया है। प्रकरण 12 नवंबर 2025 को दर्ज हुआ था, जब प्रार्थी गजेन्द्र नागदा निवासी मिठानीम (थाना डबोक), हाल नाकोड़ा नगर प्रथम, ने जीबीएच अस्पताल में रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर करीब 1.30 बजे नरेन्द्र नागदा और नन्दलाल ने प्रार्थी के पिता और भाई को फोन कर सगाई विवाद पर बात करने के लिए जोगन्या माता पावर हाउस बुलाया। इस पर प्रार्थी, उसके पिता जगदीश नागदा, भाई, मां और बहन दोपहर 3 बजे वहां पहुंचे।
जगह पर पहले से मौजूद दुर्गाशंकर नागदा, टमा नागदा, निखिल नागदा, रोशन नागदा, जय नागदा, आशा नागदा सहित अन्य लोगों ने पहुंचते ही परिवार को गालियां देनी शुरू कर दी। आपत्ति जताने पर आरोपी आवेश में आए और अचानक हमला कर दिया। दुर्गाशंकर नागदा ने प्रार्थी के पिता के दोनों हाथ पकड़ लिए और उसके पुत्र निखिल नागदा ने चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जय नागदा ने प्रार्थी के भाई के हाथ पकड़े और उस पर भी निखिल ने चाकू मारा। बीच-बचाव करने पर प्रार्थी और उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। घायल पिता और भाई को इलाज के लिए जीबीएच अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल ने त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश ओझा तथा वृताधिकारी नगर पूर्व श्री छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रतापनगर श्री राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम ने आसूचना के आधार पर मुख्य आरोपी—
दुर्गाशंकर पिता जयराम नागदा (47 वर्ष) निवासी भैसड़ा खुर्द निखिल नागदा पिता दुर्गाशंकर नागदा (20 वर्ष) निवासी भैसड़ा खुर्द को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर पीसी रिमांड पर लिया गया है। अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।
टीम के सदस्य
श्री राजेन्द्र सिंह, थानाधिकारी प्रतापनगर
श्री अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक
श्री पर्वतसिंह, सहायक उपनिरीक्षक
श्री विश्वेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल 832
श्री विरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल 192
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.