24 News Update सलूंबर। जिले के लसाड़िया क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूण में साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कूण थानाधिकारी निलेश कुमार मीणा, नरेंद्र कुमार सालवी व भवानी सिंह ने विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को साइबर अपराधों से होने वाले नुकसान, बचाव के तरीके और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की जानकारी दी।
कार्यशाला में विद्यार्थियों को अधिकृत ई-कॉमर्स वेबसाइट से ही सामग्री खरीदने, अज्ञात लिंक व ओटीपी साझा न करने, साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया। साथ ही पोक्सो एक्ट की जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा के संदर्भ में वक्ताओं ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तेज गति से बचने और लाइसेंस रखना अनिवार्य बताया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल कुलमी, व्याख्याता राजेंद्र कुमार, दीपिका चौधरी, विजय कुमार, लक्ष्मी कंवर, निरंजना आमेटा, जगदीश लोहार, तेजपाल मीणा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

