Site icon 24 News Update

पंच कर्म चिकित्सा शिविर में बी एम डी जांच हेतु उमड़ी भीड़

Advertisements

24 News Update मावली।आयुष्मान आरोग्य मन्दिर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मावली झंडू फार्मास्युटिकल लिमिटेड एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर में आज बी एम डी जांच हेतु लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर की अध्यक्षता श्याम लाल ने की । मुख्य अतिथि समाजसेवी भेरू लाल गुर्जर ने भगवान धन्वंतरि के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित माल्यार्पण एवं पूजन कर शिविर की शुरुआत की। चिकित्सालय प्रभारी डॉ रमेंद्र कुमार शर्मा ने अतिथियों का तिलक उपरना एवं पगड़ी पहना कर स्वागत किया।साथ ही वर्तमान में चिकित्सालय मावली में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया ।मुख्य अतिथि भेरू लाल ने वर्तमान में आयुर्वेद के प्रति आमजन के बढ़ते रुझान को देखते हुए सरकार को आयुर्वेद चिकित्सालय में और अधिक सुविधा एवं बजट बढ़ाने की आवश्यकता बताई।झंडू फार्मास्युटिकल लिमिटेड के सचिन शर्मा एवं मनीष ने लगभग 90 से अधिक लोगों की बी एम डी जांच की। चिकित्सालय प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जीवन शैली एवं खान पान में आए बदलाव के कारण आमजन समय से पूर्व ओस्टियोपोरोसिस के शिकार हो रहे है।वर्तमान समय में सुविधाजनक आराम दायक जीवन शैली शारीरिक व्यायाम का अभाव मिनरल वाटर एवं स्टीरॉयड का अत्यधिक उपयोग ओस्टियोपोरोसिस का बहुत बड़ा कारण है। फास्ट फूड से दूरी मोटे अनाज का सेवन नियमित व्यायाम द्वारा इससे बचा जा सकता है। ओस्टियो पोरोसिस के कारण हड्डियों में संधियों में नियमित पीड़ा रहती है। हड्डियों में भंगुरता बढ़ जाती है।शिविर में 65 से अधिक रोगी लाभान्वित हुए।जिनका पंच कर्म चिकित्सा अग्निकर्म एवं औषधियों द्वारा उपचार किया गया। डॉ पंकज तंवर ने पंच कर्म एवं अग्निकर्म द्वारा रोगियों की चिकित्सा कर आराम पहुंचाया। डॉ टीना वर्मा ने गर्भावस्था में ओस्टियोपोरोसिस से बचाव के उपाय बताए। शिविर में डॉ उत्तरा वैष्णव नर्स आशा कुमारी मीणा नर्स कल्पना कुमारी मीणा नर्स रुचिका जैन कंपाउंडर मनोज कुमार कंपाउंडर महेंद्र रैगर कंपाउंडर किशन लाल डांगी भँवर सिंह चौहान सहायिका सुशीला बाई झंडू फार्मास्युटिकल के सचिन शर्मा एवं मनीष ने अपनी सेवाएं दी। शिविर बुधवार 19 नवंबर तक जारी रहेगा।

Exit mobile version