24 News Update उदयपुर। सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति के कुशल नेतृत्व में आयोजित जेपीएल (झुलेलाल प्रीमियर लीग) सीजन–4 का उद्घाटन समारोह उदयपुर में अत्यंत उत्साह, खेलभावना और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। पहले दिन का खेल स्वर्गीय भानु कुमार शास्त्री की स्मृति को समर्पित रहा, जिससे टूर्नामेंट ने सम्मान और खेल दोनों का संदेश एक साथ दिया।
समिति अध्यक्ष विजय आहूजा ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर शहर विधायक ताराचंद जैन, रविन्द्र श्रीमाली, सिन्धी समाज के अध्यक्ष प्रताप राय चुग, सुखराम दास, उमेश मनवानी, अशोक गेरा, किशोर झांबानी, सुरेश कटारिया, मनोज कटारिया, प्रकाश फुलानी, भगवान दास छाबड़ा समेत शास्त्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने टॉस कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया।
पहले दिन के मुकाबले: रोमांच और जोश का अद्भुत मिश्रण
महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि पहले दिन कुल 5 रोमांचक मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में मोहन ट्रेडिंग कम्पनी, संजय गिलास, मनसा पूर्ण करनी माता रोपवे, पृथ्वीराज मौर्या और एवरा फाइन की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जीत अपने नाम की। मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह, दर्शकों की भीड़ और खेल की जीवंतता ने उत्सव को और भी खास बना दिया। उपाध्यक्ष राजेश खत्री ने बताया कि गुरुवार को होने वाले दूसरे दिन के मुकाबले स्वर्गीय प्रभुदास पाहुजा की स्मृति को समर्पित किए जाएंगे।
समाजसेवा और युवा सहभागिता का संगम
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मनीष डेमला, मुकेश गखरेजा, अमन असनानी, शैलेश कटारिया, जितेंद्र कालरा, कपिल मनवानी, पवन आहूजा, नानक लुंज, भावेश तलदार, चन्दप्रकाश मंगवानी सहित कई समाजसेवियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
जेपीएल सीजन–4 केवल खेल का मंच नहीं है, बल्कि समाज में भाईचारे, एकता और युवा सहभागिता को भी मजबूती देने वाला प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। हर मुकाबला केवल रन और विकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि सिन्धी समाज की सांस्कृतिक एकता और युवा ऊर्जा का जीवंत उत्सव बनकर सामने आया है।
सिन्धी समाज का क्रिकेट महाकुंभ: जेपीएल सीजन–4 का धमाकेदार शुभारम्भ

Advertisements
