24 Newes Update छत्तीसगढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ITI छात्र विनय वर्मा ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के पति को बम से उड़ाने की साजिश रची। इसके लिए उसने होम थिएटर स्पीकर में जिलेटिन और डेटोनेटर फिट कर पार्सल के रूप में भेजा। सौभाग्य से समय रहते शक होने पर साजिश का पर्दाफाश हो गया और बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मास्टरमाइंड विनय वर्मा समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 16 अगस्त को मानपुर निवासी अफसार खान के घर एक पार्सल पहुंचा। बाहर से वह बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन उठाने पर स्पीकर असामान्य रूप से भारी लगा। साथ ही पावर पिन टूटा हुआ था। अफसार ने जब स्पीकर खोला तो उसमें जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा डेटोनेटर निकला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील किया और स्पीकर को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया।
जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें
स्पीकर को प्लग-इन करते ही डेटोनेटर सक्रिय होकर ब्लास्ट करता। धमाके में स्पीकर के छर्रे चारों ओर उड़ते और जानलेवा विस्फोट होता। दंपती ने यह पार्सल ऑर्डर ही नहीं किया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर विनय वर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर साथियों के नाम भी बताए।
साजिश में कौन-कौन शामिल था?
पुलिस ने खुलासा किया कि साजिश में कई लोगों ने अलग-अलग भूमिका निभाई थी।
विनय वर्मा – मास्टरमाइंड, IED तैयार किया और पार्सल भेजा।
परमेश्वर वर्मा (25) – 6,000 रुपए देकर विस्फोटक खरीदे।
गोपाल वर्मा (22) – पार्सल की डिलीवरी में मददगार।
खिलेश वर्मा (19) – इंडिया पोस्ट का फर्जी लोगो और पता तैयार किया।
घासीराम वर्मा (46) – सप्लायर से जिलेटिन मंगवाने वाला।
दिलीप धिमर (38) और गोपाल खेलवार – सप्लायर, जिनके पास से 60 जिलेटिन की छड़ें और 2 डेटोनेटर बरामद हुए।
पुलिस जांच में पता चला कि बारूद दुर्ग की पत्थर खदानों से अवैध रूप से लाया गया था।
साजिश की वजह
विनय वर्मा का अफसार खान की पत्नी से शादी से पहले प्रेम-प्रसंग था। ब्रेकअप के बाद युवती ने अफसार खान से शादी कर ली। इससे नाराज विनय ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बम से उड़ाने की खतरनाक साजिश रच डाली। SP लक्ष्य शर्मा ने बताया कि मास्टरमाइंड विनय और उसके साथियों की पहचान के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.