उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में उदयपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना डबोक को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कोडीन सिरप, गांजा और परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली सुश्री आशिमा वासवानी के सुपरविजन में, थानाधिकारी श्री हुकम सिंह के नेतृत्व में की गई।
🛵 नाकाबंदी देख भागा आरोपी, पीछा कर दबोचा
पुलिस टीम द्वारा नांदवेल–नाहरनगरा रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति स्कूटी नंबर RJ-27-BD-9741 पर नांदवेल चौराहा की ओर से आता दिखाई दिया। नाकाबंदी देखकर वह अचानक स्कूटी मोड़कर वापस भागने लगा, जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे मौके पर ही रोक लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम विष्णु पुत्र कन्हैयालाल, निवासी गंदोली, थाना घासा, जिला उदयपुर बताया।
💉 26 शीशियों में 2600 ML कोडीन, गांजा भी बरामद
पुलिस द्वारा स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली गई, जिसमें प्लास्टिक की 26 शीशियां मिलीं। प्रत्येक शीशी में 100 एमएल कोडीन सिरप भरा हुआ था। इस प्रकार कुल 2600 एमएल अवैध कोडीन बरामद किया गया।
इसके अलावा अभियुक्त के पास मौजूद प्लास्टिक थैली की तलाशी में हरे रंग का पत्तेदार गांजा मिला, जिसका वजन चैली सहित 91.68 ग्राम पाया गया।
आरोपी को नशीले पदार्थों के संबंध में कोई भी वैध लाइसेंस या अनुज्ञापत्र प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।
⚖️ NDPS एक्ट में केस दर्ज, सप्लायर्स की तलाश
अवैध मादक पदार्थों का परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी विष्णु को धारा 8/20, 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर नशे के सप्लायर्स और नेटवर्क के खिलाफ गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
📢 पुलिस की अपील
उदयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन या तस्करी की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
👉 सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
👤 गिरफ्तार अभियुक्त
विष्णु पुत्र कन्हैयालाल
निवासी – गंदोली, थाना घासा, जिला उदयपुर
👮♂️ कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
- श्री हुकम सिंह — थानाधिकारी, डबोक
- श्री अर्जुन सिंह — हैड कांस्टेबल 278 (विशेष भूमिका)
- श्री विकास — कांस्टेबल 1230
- श्री नितेश कुमार — कांस्टेबल 7711
- श्री जयनारायण — कांस्टेबल 2265
- श्री धर्मराज सिंह — कांस्टेबल 1165
- श्री निखिल — कांस्टेबल 904
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.