24 News Update पाली/चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी विभाग में कार्यरत 27 वर्षीय स्टेनोग्राफर पूजा ने पाली जिले में अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ दिनों से पाली में अपने पुलिस कॉन्स्टेबल पति हरीश के साथ रह रही थी। दोनों ने दिसंबर 2024 में प्रेम विवाह किया था। घटना शनिवार सुबह पाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में हुई। हरीश सुबह सब्जी लेने बाजार गया हुआ था। जब वह करीब 9 बजे लौटा, तो पूजा को कमरे में फंदे पर लटका पाया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
औद्योगिक नगर थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि मृतका पूजा चित्तौड़गढ़ जिले में किसी सरकारी विभाग में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत थी और हाल ही में कुछ समय के लिए पाली आई थी। उसका पति हरीश पाली पुलिस लाइन में कार्यरत है और मूलतः श्रीगंगानगर जिले के दोओ गांव का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विपिन कुमार, सीओ सिटी उषा यादव, एसएचओ जसवंत सिंह, एएसआई संपतराज मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पीहर पक्ष के आने तक नहीं हटाई गई बॉडी:
पुलिस ने बताया कि पूजा का पीहर श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर में है। सूचना मिलने पर पीहर पक्ष के लोग रवाना हो चुके थे। उनकी अनुमति के बिना शव को नहीं हटाया गया और कमरे को सील कर दिया गया है। शादी परिवार की सहमति से हुई थी, हालांकि यह प्रेम विवाह था। आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व पीहर पक्ष के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
चित्तौड़गढ़ की स्टेनोग्राफर महिला ने पाली में की आत्महत्या: कॉन्स्टेबल पति से की थी लव मैरिज, शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ

Advertisements
