24 News Update चित्तौड़गढ़, 7 अक्टूबर। चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली गांव से पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट के आरोपी और बाड़मेर जिले के 10 हजार रुपए के इनामी वांटेड शिवलाल उर्फ कमल पुत्र नारायणलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी साल 2024 से अफीम तस्करी के मामले में वांटेड था। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने चित्तौड़गढ़ पुलिस टीम की सराहना करते हुए इनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विशेष टीम में शामिल 6 पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल राजदीप को 2500 रुपए, जबकि हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र पाल, दीपक कुमार, विजय और विक्रम को 1500-1500 रुपए का इनाम दिया गया। आरोपी काफी समय से नशा तस्करी और अवैध बजरी सप्लाई के काम में सक्रिय था। उसे पकड़ने के लिए टीम ने कई दिनों तक गुप्त रूप से निगरानी और वेश बदलकर छानबीन की। आखिरकार सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गांव के रास्ते में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अब बाड़मेर पुलिस को सौंपा जाएगा।
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने पकड़ा बाड़मेर का 10 हजार का इनामी तस्कर, NDPS एक्ट में वांटेड आरोपी शिवलाल उर्फ कमल गिरफ्तार

Advertisements
