Site icon 24 News Update

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के उदयपुर प्रवास कार्यक्रम में हुआ संशोधन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे के उदयपुर संभाग के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब राज्यपाल 5 अगस्त को सुबह 7.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे।
संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है: सुबह 7.30 बजे – विमान द्वारा डबोक एयरपोर्ट, उदयपुर आगमन सुबह 9 बजे – पिपलांत्री (राजसमंद) के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान दोपहर 1.35 बजे – वापस सर्किट हाउस उदयपुर लौटेंगे अपराह्न 3 बजे – राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में आयोजित ‘कृषक संवाद’ कार्यक्रम में लेंगे भाग शाम 4.40 बजे – विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान. यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन के साथ तय किया गया है। प्रशासन और संबंधित विभागों को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version