24 News Update उदयपुर। उदयपुर की शान फतहसागर झील का दिल कहे जाने वाले नेहरू उद्यान का जीर्णोद्धार अब पूरा हो चुका है। वर्षों से लोकार्पण का इंतजार कर रहे शहरवासी और पर्यटक अब जल्द ही इस खूबसूरत द्वीप उद्यान की सैर कर सकेंगे। 5 सितंबर 2025 को उद्यान का लोकार्पण प्रस्तावित है। इसी दिन लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास भी होगा, जिनमें म्यूजिकल फाउंटेन और आकर्षक फसाड लाइटिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
इतिहासिक उद्यान का नवीनीकरण और मजबूतीकरण कार्य पूरा
उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) के आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले इस द्वीप उद्यान का हस्तांतरण नगर निगम से यूडीए को किए जाने के बाद इसके पुनरुद्धार की जिम्मेदारी यूडीए को सौंपी गई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत इस स्थल का नवीनीकरण किया गया।
जीर्णोद्धार कार्यों में उद्यान के फुटपाथ, हेरिटेज संरचनाओं, जलाशयों, बगीचों और अन्य बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण किया गया है। झील के जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पैदल मार्ग (फुटपाथ) का स्तर भी ऊंचा किया गया, ताकि बरसात के मौसम में भी पर्यटकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
रानी रोड जेटी से चलेगी नावें, पार्किंग की भी सुविधा
उद्यान तक पहुंचने के लिए रानी रोड स्थित राजीव गांधी स्मृति उद्यान के पास बने नए जेटी पॉइंट से नाव संचालन शुरू होगा। पहले नावें गुरुगोविंद सिंह पार्क के पास से चलती थीं, लेकिन वहां पार्किंग और यातायात का अत्यधिक दबाव होने के कारण जेटी को रानी रोड स्थानांतरित
किया गया है। अब पर्यटक अपने वाहनों की पार्किंग राजीव गांधी स्मृति उद्यान के पास कर सकेंगे।
सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेगा गार्डन, दिवाली के बाद समय बढ़ेगा
यूडीए आयुक्त जैन ने बताया कि नौका संचालन में आई तकनीकी और विधिक बाधाओं को दूर कर इसे 5 सितंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। फिलहाल उद्यान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। दिवाली के बाद पर्यटन सीजन शुरू होते ही म्यूजिकल फाउंटेन और लाइटिंग का काम पूरा कर उद्यान का समय रात 9ः30 बजे तक बढ़ा दिया जाएगा। इस बदलाव से सैलानी झील के बीचों-बीच रोशनी और संगीत के संगम का आनंद उठा सकेंगे।
10 करोड़ की सौगातः म्यूजिकल फाउंटेन से रोशन होगा फतहसागर का दिल
लोकार्पण के दिन म्यूजिकल फाउंटेन और फसाड लाइटिंग के प्रोजेक्ट का शिलान्यास होगा। इन परियोजनाओं पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यह पहल शहर के पर्यटन को नई पहचान देगी और शाम को फतहसागर के किनारे का दृश्य और भी आकर्षक बनाएगी।
माया कमाने के लिए बदली काया : नेहरू गार्डन का लोकार्पण 5 सितंबर को, रानी रोड जेटी से चलेगी नावें, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक का समय, म्यूजिकल फाउंटेन और 10 करोड़ के विकास कार्यों का होगा शिलान्यास

Advertisements
