Site icon 24 News Update

उदयपुर में कैट उड़ान एग्जीबिशन : 700 महिलाओं का ‘शेरोज़ ऑफ उड़ान अवार्ड’ से सम्मान, हेल्थ कैंप में 800 से अधिक लाभान्वित

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। कैट विमेन विंग उदयपुर द्वारा आयोजित ‘उड़ान एग्जीबिशन’ का दूसरा दिन उत्साह, गरिमा और महिला सशक्तिकरण के जज़्बे के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित ‘शेरोज़ ऑफ उड़ान अवार्ड’ समारोह में 101 महिला संगठनों की 700 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों और महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया और सचिव डॉ. सोनू जैन ने बताया कि यह सम्मान उन महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है। समारोह में राजसमंद सांसद दीप्ति माहेश्वरी, हेड ऑफ टूरिज्म सुमित सरोज, समाजसेवी वर्षा राव, पुष्पा कोठारी, जेसीआई फाउंडर अर्चना शक्तावत, रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की प्रेसिडेंट डॉ. रेखा सोनी और डॉ. शिल्पा गोयल (मैग्नस हॉस्पिटल) विशिष्ट अतिथि रहीं।
सभी सम्मानित महिलाओं को स्मृति चिन्ह व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

हेल्थ चेकअप कैंप में 800 से अधिक लोगों ने करवाई जांच
इस अवसर पर नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें बीएमडी, बीएमआई, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर जैसी जांच की गई। डॉ. बलदीप कौर और डॉ. सोनू जैन के अनुसार इस शिविर में 800 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने लाभ उठाया। चिकित्सा सेवाओं में डॉ. शिल्पा गोयल, डॉ. ओशिन, डॉ. तापसी, डॉ. श्रद्धा, डॉ. बलदीप कौर ने सेवाएं दीं। कोऑर्डिनेटर नैना जैन, नेहा माहेश्वरी और सीमा सिंह भाटी ने बताया कि दूसरे दिन भी एग्जीबिशन में काफी उत्साह रहा और महिलाओं ने हस्तशिल्प, परिधान, गहनों और घरेलू उत्पादों की जमकर खरीदारी की। कार्यक्रम के संयोजन में कविता श्रीवास्तव, कविता जैन, दक्षिता गागर, कल्पना चोरडिय़ा, नवनीत कौर छाबड़ा, मधु जयसवाल, कविता बलदेवा का सराहनीय योगदान रहा।

आज बच्चों के लिए क्राफ्टोमेनिया और आर्ट एंड कल्चर प्रोग्राम
सचिव डॉ. सोनू जैन ने बताया कि 11 जुलाई को बच्चों के लिए क्राफ्टोमेनिया और आर्ट एंड कल्चर कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें बच्चे नई-नई कलाओं को सीखने और बनाने का अवसर प्राप्त करेंगे। साथ ही एग्जीबिशन में विजिटर्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं और आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं।

आयोजन को मिली संस्थाओं की अहम सहभागिता
इस आयोजन को सफल बनाने में ऐश्वर्या कॉलेज, फ्यूजन ग्रुप, ट्रीसोरी, डी प्लस शानदार, स्वर्णा सिल्वर, होटल गोरबंध, सिंह पंजाबी ढाबा, एनआईएफ ग्लोबल, बेला 21, अर्थ डायग्नोस्टिक, कॉस्मोडेंट, होटल कल्पश्री, आरोग्य वर्ल्ड ऑफ वेलनेस, तारा एग्जीबिशन, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, वन टू ऑल, डी रिनोवेशओ, आधार प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का विशेष सहयोग रहा।

समाजसेवियों व महिलाओं की विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर रजनी कौर, चयनिका गलूंडिया, डॉ. बलदीप शर्मा, स्नेहा मलानी, गरिमा राठी, पूनम काबरा, नवनीत कौर छाबड़ा, मधु जयसवाल, शालिनी भटनागर, योगिनी दक, दीपमाला मेवाड़ा, रुचि चोरडिय़ा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। कैट विमेन विंग उड़ान एग्जीबिशन महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सरोकारों को समर्पित प्रेरणादायक मंच बनकर उभर रहा है।

Exit mobile version