24 न्यूज अपडेट, खेरवाड़ा। खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र में थाना अधिकारी उम्मेदी लाल के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए हेड कांस्टेबल अजीत सिंह रविवार देर शाम गश्त के दौरान गतराली में अभियुक्त राजेंद्र कुमार पुत्र मणी लाल जाती दरांगा निवासी उपला फला गतराली द्वारा अवैध रूप से अपने कब्जे में 6 लीटर देसी हथकड़ी शराब रखने एवं परिवहन करते हुए पाए जाने पर संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज किया। अभियुक्त द्वारा शराब से भरे जरीकेन को बीच सड़क पर छोड़ भाग जाने से बीट प्रभारी पृथ्वी राज द्वारा अभियुक्त की पहचान की गई। थाना अधिकारी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक सोमालाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। इधर बावलवाड़ा पुलिस द्वारा थानाधिकारी गणपत सिंह राठौड के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए गस्त के दौरान सहायक उप निरीक्षक हाजू राम द्वारा कातर में रमेश पुत्र भीम मीना पटेला उम्र 44 वर्ष निवासी गराजा द्वारा अवैध रूप से अपने कब्जे में 6 लीटर देसी हथकड़ी शराब रखने एवं परिवहन करते हुए पाए जाने पर संज्ञान लेते हुए प्रकरण दर्ज किया। अभियुक्त द्वारा शराब से भरे जरीकेन को बीच सड़क पर छोड़ भाग जाने से बीट प्रभारी द्वारा अभियुक्त की पहचान की गई। थानाधिकारी राठौड ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर हेड कांस्टेबल लक्ष्मण लाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.