24 News Update उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से प्रकाशित साहित्यिक मासिक पत्रिका मधुमती (अगस्त, 2025) के जनजातीय विशेषांक का लोकार्पण गुरुवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया।
राजस्थान साहित्य अकादमी के सचिव एवं प्रबंध संपादक डॉ. बसंतसिंह सोलंकी ने बताया कि अरावली ताज रिसोर्ट में आयोजित आदी कर्मयोगी अभियान – रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के समापन अवसर पर, मधुमती की प्रधान संपादक एवं प्रशासक तथा संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरानी के निर्देशन में पत्रिका का लोकार्पण हुआ।
इस अवसर पर संपादक मंडल सदस्य डॉ. चन्द्रकांता बंसल, डॉ. आशीष सिसोदिया, डॉ. कीर्ति चूण्डावत, प्रबंध सहयोगी राजेश मेहता, टीएडी आयुक्त के.एल. स्वामी, माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ओ.पी. जैन, संयुक्त निदेशक (कृषि) टीएडी अनुराग भटनागर, अतिरिक्त निदेशक (सांख्यिकी) ज्योति मेहता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
डॉ. सोलंकी ने बताया कि मधुमती के इस विशेषांक में जनजातीय परंपरा, लोक गीत, लोक कथा एवं संस्कृति संवर्द्धन हेतु विशेष सामग्री प्रकाशित की गई है।
केबिनेट मंत्री ने किया मधुमती पत्रिका के जनजातीय विशेषांक का लोकार्पण

Advertisements
