24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। धानमंडी इलाके में एक वृद्धा के साथ शातिर ठगी की वारदात सामने आई है। एक युवती ने वृद्धावस्था पेंशन शुरू कराने का लालच देकर बुजुर्ग महिला को झांसे में लिया और साढ़े तीन तोला वजनी सोने के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई। यह घटना न केवल वृद्धा के लिए गहरी आघातजनक रही, बल्कि समाज को यह भी चेतावनी देती है कि बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
मंदिर से शुरू हुई ठगी की पटकथा
पीड़िता मगनी बाई साहू रोज़ की तरह शुक्रवार सुबह धानमंडी चौक स्थित हाथीवाला शिव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। मंदिर में दर्शन के दौरान एक युवती उनके पास आई, बातचीत शुरू की और बड़े विश्वास से कहा – “मैं आपकी पेंशन चालू करवा सकती हूं, हर महीने 10 हजार रुपये मिलेंगे।”
इस मीठी बातों से प्रभावित होकर वृद्धा ने भरोसा कर लिया। पूजा के बाद वह अपने बेटे सत्यनारायण की दुकान पर गई और कहकर आई कि “पांच-दस मिनट में लौट आऊंगी।” इसके बाद वह युवती के साथ ऑटो स्टैंड पहुंची।
शहर के बीचोंबीच बुना गया फरेब का जाल
युवती वृद्धा को पहले टाउन हॉल लेकर गई, फिर बहाना बनाया कि ऑफिस बंद है और उन्हें सुखाड़िया सर्कल ले गई। वहां पार्क में बैठाकर कहा – “थोड़ी देर में एक मैडम आएंगी, वह आपकी पेंशन शुरू करवा देंगी।”
इस दौरान उसने फोटो खींचने के नाम पर कहा – “फॉर्म में फोटो भेजनी है, लेकिन जेवर दिखे तो पेंशन अटक जाएगी।” इस बात पर भरोसा कर वृद्धा ने अपने गले के हार और कानों के झुमके उतार दिए। युवती ने जेवरात एक रूमाल में बांधे और उन्हें वृद्धा के पर्स में रखने का नाटक किया।
इसके बाद युवती बोली – “मैडम आ रही हैं, मैं अभी जाती हूं और लौटकर पर्स भी दे दूंगी।” वह पर्स लेकर वहां से चली गई और फिर कभी लौटकर नहीं आई।
शक हुआ तो मांगी मदद, 20 रुपए लेकर पहुंचीं घर
आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद वृद्धा को संदेह हुआ। आसपास बैठे एक व्यक्ति को सारी बात बताई। उस व्यक्ति ने उन्हें ऑटो के लिए 20 रुपए दिए और देहलीगेट तक पहुंचाया। वहां से वह घर पहुंचीं और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजन फौरन थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस जांच में जुटी, कैमरों की मदद से तलाश जारी
धानमंडी थानाधिकारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुखाड़िया सर्किल क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। मगर अब तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि वह लगातार अपने मुंह पर कपड़ा बांधे रही, जिससे चेहरा साफ नहीं दिखा।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें: ऐसे फरेबियों से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय
- कोई भी अनजान व्यक्ति अगर सरकारी योजना का लालच दे, तो उससे व्यक्तिगत जानकारी या जेवर साझा न करें।
- पेंशन या अन्य सरकारी कार्यों के लिए हमेशा अधिकृत सरकारी दफ्तरों या विश्वसनीय स्रोतों से संपर्क करें।
- कभी भी किसी अजनबी के साथ अकेले न जाएं – विशेषकर अगर वह आपको कहीं दूर ले जाने की बात कर रहा हो।
- ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.