24 News Update उदयपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नए उपभोक्ताओं के लिए विशेष ‘फ्रीडम प्लान’ लॉन्च किया है, जिसके तहत उपभोक्ता हाल ही में शुरू हुई बीएसएनएल 4जी सेवाओं का मात्र ₹1 में एक महीने तक अनुभव ले सकते हैं। यह योजना 1 अगस्त से 31 अगस्त तक प्रभावी रहेगी।
बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक हरिप्रसाद मीणा ने बताया कि इस प्लान के तहत नए और पोर्ट किए गए उपभोक्ताओं को 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पहले एफआरसी (प्रथम रिचार्ज कूपन) पर केवल ₹1 शुल्क लिया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी गिरिराज पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल ने हाल ही में स्वदेशी आधारित 4जी सेवा का शुभारंभ किया है। इसके तहत 292 टावरों को 4जी में अपग्रेड किया गया है और 230 नए टावर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए हैं, जहां पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं थी। अब ग्रामीण उपभोक्ता भी इस प्लान का लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि नियमित सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए अगस्त माह में प्रत्येक रविवार को भी उपभोक्ता सेवा केंद्र खुले रहेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.