24 News Update नई दिल्ली। गुरुवार सुबह संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। एक युवक रेलभवन के पास पेड़ की मदद से दीवार फांदकर संसद परिसर में घुस गया और सीधे गरुड़ द्वार तक पहुंच गया। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे दबोच लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना के समय सांसद मौजूद नहीं थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई। उस समय संसद का मानसून सत्र पहले ही समाप्त हो चुका था और लोकसभा व राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस कारण परिसर में कोई सांसद मौजूद नहीं था।
एक साल पहले भी घुसा था युवक
यह कोई पहली घटना नहीं है। ठीक एक साल पहले, 16 अगस्त 2024 को भी एक युवक संसद परिसर की दीवार फांदकर अंदर घुस आया था। दोपहर करीब 2:45 बजे वह इम्तियाज खान मार्ग की तरफ से संसद एनेक्सी भवन के कैंपस में कूद गया था। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया था आरोपी
पिछली घटना में पकड़े गए युवक की पहचान अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी मनीष के रूप में हुई थी। वह शॉर्ट्स और टी-शर्ट में था और मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था। उस समय उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामान भी नहीं मिला था। लगातार दो वर्षों में संसद परिसर में घुसपैठ की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल गुरुवार को पकड़े गए आरोपी से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध: दीवार कूदकर अंदर घुसा युवक, सुरक्षा बलों ने पकड़ा

Advertisements
