Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा मंदिर में खूनी तांडव: सीसीटीवी में कैद हुई बुजुर्ग गार्ड की बर्बर हत्या, सिर और गुप्तांगों पर किए गए अनगिनत वार, आरोपी शव के पास बैठा रहा – पुलिस जांच में जुटी!

Advertisements

24 न्यूज अपडेट भीलवाड़ा। सुभाष नगर के अय्यपा मंदिर में मंगलवार रात को हुए सनसनीखेज हत्याकांड में नए तथ्य सामने आए हैं। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज ने इस नृशंस वारदात की पूरी कहानी बयां कर दी है। फुटेज में आरोपी दीपक नायर साफ तौर पर बुजुर्ग गार्ड लाल सिंह रावणा पर हमला करते हुए दिख रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपक रात करीब दो बजे मंदिर परिसर में दाखिल हुआ। उसने पहले गार्ड के कमरे के बाहर आवाज लगाई, और जैसे ही लाल सिंह बाहर आए, दीपक ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। शुरुआती पांच मिनट तक वह बुजुर्ग को लात-घूंसों से मारता रहा, जिसके बाद उसने पास ही रखे एक भारी और धारदार हथियार से लाल सिंह पर कम से कम बीस वार किए।
जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने लाल सिंह के सिर और गुप्तांगों पर कई गहरे घाव किए, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद दीपक मंदिर परिसर में ही रहा और मृतक के शव के पास बैठा रहा, मानो उसे अपने किए पर कोई पछतावा न हो।
डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि आरोपी दीपक नायर प्रताप नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस उसे आदतन अपराधी और मानसिक रूप से अस्थिर मान रही है, क्योंकि उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। उसे घटना के एक घंटे के भीतर ही हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, लाल सिंह की हत्या के पीछे का सटीक कारण अभी भी अज्ञात है।
पुलिस ने मंदिर के अन्य कर्मचारियों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि हत्या के motive का पता लगाया जा सके। मृतक लाल सिंह रावणा के शव का पोस्टमार्टम महात्मा गांधी हॉस्पिटल में किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड ने भीलवाड़ा में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस पर जल्द से जल्द इस मामले की तह तक पहुंचने का दबाव बढ़ गया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद, पुलिस को उम्मीद है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ेगी और हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सकेगी।

Exit mobile version