Site icon 24 News Update

जन आधार द्वितीय स्तरीय सत्यापन के लिए ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अधिकृत

Advertisements

24 News Update उदयपुर, 11 जुलाई। ग्रामीण क्षेत्र के जन आधार में नामांकन एवं अद्यतन के द्वितीय स्तरीय सत्यापन के लिए ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को अधिकृत किया गया है। अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रथम सत्यापन उपरांत जन आधार नामांकन एवं अद्यतन के प्रकरण निर्धारित समय अवधि में द्वितीय सत्यापन हेतु संबंधित ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को ऑनलाइन अग्रेषित किए जाएंगे। तत्पश्चात ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी द्वितीय स्तरीय सत्यापन कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करेंगे। शहरी क्षेत्र में जन आधार नामांकन एवं अद्यतन के प्रथम एवं द्वितीय स्तरीय सत्यापन की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सहायक निदेशक डॉ पीयूष कुमार भंडारी ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों को उक्त कार्य के प्रभावी निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है। इस प्रक्रिया से जन आधार सत्यापन की प्रक्रिया त्वरित होगी और साथ ही आम जन की समस्याओं का प्रभावी समाधान भी संभव हो सकेगा।

Exit mobile version