Site icon 24 News Update

खमनोर एवं देलवाड़ा में हुआ ब्लॉक स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन अधिकारीयों ने की स्वास्थ्य योजनाओं की गांववार समीक्षा

Advertisements

24 News Update राजसमंद। खमनोर एवं देलवाड़ा ब्लॉक में विभागीय समीक्षा बैठको का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक उदयपुर डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा, सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ महेन्द्र सिंह खंगारोत पहुंचे तथा विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की गांव वार समीक्षा की।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने निर्देशित किया कि गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिये 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप में तेजी लाये साथ ही शत प्रतिशत लोगो की आभा आई डी बनाकर, पोर्टल से सम्बद्ध करें। उन्होंने टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत संभावित रोगियो की स्क्रीनिंग तथा निक्षय पोषण योजना के तहत शत प्रतिशत लाभार्थींयो का बैंक विवरण पोर्टल पर दर्ज करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरूषो की सहभागिता बढ़ाने के लिये निर्देशित किया तथा पात्र गर्भवती महिलाओं एवं प्रसुताओं को एफसीएम इंजेक्शन से लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने तम्बाकू मुक्त राजसमंद अभियान के तहत सभी चिकित्सा अधिकारीयों को नियमित चालान कार्यवाही करने तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से विद्यालयो में जाकर तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावो की जानकारी देने के लिये निर्देशित किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमो की विस्तार से समीक्षा की तथा टीकाकरण कार्यक्रम, एफसीएम इंजेक्शन ड्राईव, संस्थागत प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, मां वाउचर योजना को लेकर गांव वार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सेवाओं में गुणवत्ता सुधार एवं डेटा एक्यूरेसी को लेकर दिशा निर्देश दिये।
डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ महेन्द्र सिंह खंगारोत ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की वस्तुस्थिती को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने के लिये निर्देशित किया तथा योग्य दम्पत्तियों को नसबंदी के लिये प्रेरीत करने के लिये निर्देशित किया। खमनोर ब्लॉक में परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयों को संयुक्त निदेशक डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठको खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कुमार , डॉ नरेन्द्र यादव के साथ ही सम्बन्धित ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।  

Exit mobile version