Site icon 24 News Update

बीएलओ निर्वाचन की अहम धूरी….मतदाता सूची के पूर्ण शुद्धिकरण के कियें जा रहे हैं प्रयास-एसडीएम चारण

Advertisements

24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पंचायती राज व नगर पालिका संस्थाओं के आम चुनाव 2025 के तहत निर्वाचन नामावलियों को लेकर उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण ने पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति के समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चारण ने पूर्ण निष्पक्षता व गंभीरता के साथ ग्राम पंचायत व नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड की मतदाता सूची मय नक्शे के तैयार करने व निर्वाचन आयोग से समय-समय पर मिले निर्देशों की पालना करने की बात कही लिए उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अंतर्गत 53 पंचायत के कुल 198 मतदान बूथ और नगर पालिका के 35 वार्डो पर 37 मतदान बूथ होंगे जिसमें 2000 की जनसंख्या तक पांच वार्ड तथा इसी क्रम में 1000 की जनसंख्या वृद्धि पर दो वार्ड बढ़ते क्रम में बढतें जाएंगे। चुनाव प्रकोष्ठ के शैलेश जोशी व सागर जोशी ने नवीनतम दिशा निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शिवराम बुनकर, पंकज भट्ट, कन्हैयालाल व्यास, पंकज चौबीसा, शांतिलाल ननोंमा, नरेश पाटीदार,महिपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version