24 news Update उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के अंतर्गत आज, 26 सितंबर 2025 को भाजपा शहर जिला उदयपुर द्वारा एक प्रबुद्धजन संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन पार्टी कार्यालय, पटेल सर्कल पर प्रातः आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजनों, शिक्षाविदों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करना था।
सम्मेलन में सांसद, सहित सभी वरिष्ठजन, जिला पदाधिकारी, पूर्व जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, पार्षद और पूर्व पार्षद की उपस्थिति रही। उपस्थित सभी महानुभावों ने ‘सेवा पखवाड़ा’ के उद्देश्यों पर अपने विचार रखे और समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
भाजपा शहर जिला उदयपुर ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसेवा के मूल्यों को आगे बढ़ाने और समाज के हर वर्ग तक पहुंचने के प्रयासों का हिस्सा है।
सेवा पखवाड़ा’ के तहत भाजपा उदयपुर ने किया प्रबुद्धजन संवाद सम्मेलन

Advertisements
