24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. सीनियर सिटीजन केयर ग्रुप (अनुराग भुवाणा ) का द्विमासिक स्नेह मिलन एक निजी रिसोर्ट में आयोजित हुआ | कर्नल जगदीश जोशी ने स्वागत करते हुए केयर ग्रुप के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व कुम्भ यात्रा के संस्मरण सुनाये | प्रो विमल शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात एम पी मथुर ने ‘होरी हो बृज राज दुलारे’ व पुष्पा जोशी ने ‘होलिया में उड़ रे ग़ुलाल’ सुनाया | समूह को दो टीम में बाँट कर श्रीमती मंजू मुर्डिया ने रोचक अंताक्षरी का संचालन किया व विजेताओं को पुरस्कार बाँटे | श्रीमती रेणु माथुर व इंद्रा धूपिया ने दो राउंड हाउज़ी गेम कराया , श्रीमती नैंसी शर्मा ने गीत सुनाया तो जगदीश जोशी, प्रकाश धूपिया व यशवंत मुर्डिया के चुटकुले व हास्य कविताओं से सभी को खूब हंसाया | आगामी मीटिंग पिकनिक स्पॉट पर रखने की आम सहमति बनी व स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |
सीनियर सिटीजन केयर ग्रुप का द्विमासिक स्नेह मिलन आयोजित सीनियर सिटीजन केयर ग्रुप का द्विमासिक स्नेह मिलन आयोजित

Advertisements
