Site icon 24 News Update

भवानीमंडी पुलिस ने 12 टन संतरे गबन करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह दबोचा

Advertisements

24 News Update जयपुर। जिला झालावाड़ की भवानीमंडी पुलिस ने धोखाधड़ी के एक बड़े और सुनियोजित मामले का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस गिरोह ने एक संतरा व्यापारी के 12 टन से अधिक संतरों का माल हड़प लिया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है, जो इस अंतरराज्यीय जालसाजी में इस्तेमाल हुआ था।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में आपराधिक प्रकरणों में वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा और वृताधिकारी प्रेम कुमार के सुपरविजन में भवानीमंडी थानाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए धोखाधड़ी के इस जटिल मामले को सुलझाया।
घटना 27 नवम्बर 2025 की है, जब नागपुरी गेट, अमरावती महाराष्ट्र के संतरे व्यापारी युनुस खान ने भवानीमंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि 20 नवम्बर को संतरा मंडी भवानीमंडी से उसने 574 कैरेट (कुल 12 टन 300 किलो) संतरा खरीदकर कोलकाता भिजवाने के लिए सांवरिया ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लोड करवाया था। ट्रांसपोर्ट मालिक वसीम भाई के कहने पर संतरा ट्रक HR73B2940 में लोड किया गया और चालक मोनू खान को बिल्टी के साथ ₹40,000 नकद दिए गए। लेकिन भेजा गया माल समय पर कोलकाता नहीं पहुंचा और ट्रक चालक का मोबाइल बंद हो गया।
पहचान बदली, प्लेट बदली
पुलिस की गहन जांच और तकनीकी निगरानी के बाद सामने आया कि यह धोखाधड़ी सुनियोजित तरीके से की गई थी। आरोपी चालक मनव्वर उर्फ मोनू और ट्रक मालिक फिरोज ने मिलकर भवानीमंडी की संतरा मंडी में अपने ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी। उन्होंने अपनी पहचान और मोबाइल नंबर भी गलत बताए, ताकि माल हड़पने के बाद उन्हें ट्रैक न किया जा सके। ट्रांसपोर्ट स्वामी आश मोहम्मद और सहयोगी इदरिश के साथ मिलकर इस गिरोह ने संतरे को कोलकाता न भेजकर, रास्ते में ही औने-पौने दामों में कहीं और बेच दिया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक मनव्वर उर्फ मोनू निवासी शामली उत्तरप्रदेश, ट्रक मालिक फिरोज निवासी पानीपत हरियाणा और ट्रांसपोर्ट स्वामी आश मोहम्मद निवासी सहारनपुर और उनके सहयोगी इदरिश निवासी शामली उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक रजि. नंबर HR67D6338 को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए गठित टीम थानाधिकारी प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और दीपेंद्र सिंह, कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह की सराहना की है।

Exit mobile version