24 News Update उदयपुर। भारत विकास परिषद् उत्तर पश्चिम क्षेत्र का बहुचर्चित महिला मिलन ‘‘निर्मायिनी’’ कार्यक्रम शनिवार को सोलिटेयर रिसोर्ट, उदयपुर में भव्य रूप से प्रारंभ हुआ। राजस्थान साउथ प्रान्त की तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्द्धन को रेखांकित किया गया। उद्घाटन दिवस पर समाजसेवा और मानवता के उत्थान में योगदान देने वाली 157 महिलाओं को ‘महारानी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
महारानी अहिल्या देवी की 300वीं जयंती पर विशेष सम्मान
प्रांतीय अध्यक्ष मयंक दोसी ने बताया कि महारानी अहिल्या देवी की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में परिषद् की मातृशक्ति ने प्राकृतिक आपदाओं और सामाजिक सेवा कार्यों के लिए परिषद् कोष में ₹22,61,000 (बाईस लाख इकसठ हजार रुपये) का योगदान दिया। इस योगदान देने वाली 157 महिलाओं को ‘महारानी सम्मान’ के रूप में परिषद् परिवार और अतिथिगण द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रमुख अतिथियों की सहभागिता
इस अवसर पर मंच पर राष्ट्रीय महामंत्री डी.डी. शर्मा, राष्ट्रीय गतिविधि संरक्षक (महिला सहभागिता) निदर्शना गोवानी, राष्ट्रीय गतिविधि संयोजक डॉ. शिप्रा धर, क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा, क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी, केन्द्रीय सदस्य डॉ. आशा मेहता, राष्ट्रीय सह-संयोजिका (महिला सहभागिता) गीता गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष सीए अरविंद गोयल, प्रांतीय महासचिव सुधीर वोरा और कार्यक्रम संयोजक सुनीता गोयल सहित कई पदाधिकारियों ने शिरकत की।
उद्घाटन दिवस में लोककला मंडल उदयपुर के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण रहा।
महिला सशक्तिकरण और समाज परिवर्तन पर संवाद
रविवार, 14 सितम्बर को ‘‘निर्मायिनी’’ कार्यक्रम का मुख्य आयोजन होगा, जिसमें राजस्थान की उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, राष्ट्रीय महामंत्री डी.डी. शर्मा, निदर्शना गोवानी, डॉ. शिप्रा धर, राधेश्याम रंगा, संदीप बाल्दी एवं डॉ. आशा मेहता सहित अनेक अतिथि शामिल होंगे।
इस दिन महिलाओं की तकनीकी साक्षरता, आत्मविश्वास, समाज परिवर्तन, परिवारों में संस्कार निर्माण, महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता, आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर विशेष संवाद आयोजित होगा।
संगठन का सामूहिक योगदान
कार्यक्रम की रूपरेखा में महिला संयोजिका गायत्री शर्मा, जिला समन्वयक संतोष जैन और नगर समन्वयक राकेश नन्दावत के नेतृत्व में परिषद् की विभिन्न शाखाओं के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन में मातृशक्ति और पुरुष वर्ग दोनों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.