24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में द्वादशभरा-त्रिवर्षीय अटल सम्मान समारोह व प्रसिद्ध संगीतमय अटल गाथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अटल सम्मान समारोह ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई ने संगीतमय अटल गाथा का आयोजन कर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन को उनकी कविताओं और स्मृतियों का संगीतमय पाठ कर लोगों का खूब मन मोह। इस अवसर पर विशेष रूप से अटलजी के विशिष्ट सहयोगी पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यनारायण जटिया की प्रमुख उपस्थिति में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने जीवदया प्रेमी, समाजसेवी तथा देश-विदेश में कारोबार का डंका बजाने वाले पारस चपलोत को अटल सम्मान से विभूषित किया। अटल सम्मान समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक सांसद मनोज तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी चयनित लोगों को अटल सम्मान प्रदान किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, दिल्ली विधानसभा मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष अजय महावर, प्रसिद्ध समाजसेवी सत्यभूषण जैन, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश निताल, अटल सम्मान समारोह के संरक्षक रोशन कंसल, वाइस चेयरमैन नवीन तायल ने आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया तथा सभी अवॉर्डियों के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। कुल 17 देश-विदेश की हस्तियों को अटल सम्मान से अलंकृत किया गया।
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के पारस चपलोत मूल निवासी ग्राम पंचायत बाड़ी तहसील निम्बाहेडा जिला चितौड़गढ़ के होकर हॉल मुकाम भंयदर में परिवार सहित रह कर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही कोरोना दिवसों सहित समाजसेवा में, जीवदया में, आदि अन्य कई संगठनों में अपना काफी योगदान करते हुए सहयोग करते रहते हैं।
मातृभूमि और कर्मभूमि में समानांतर सेवा कार्य करने वाले भामाशाह पारस चपलोत को मिला अटल सम्मान

Advertisements
