- वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 पेपर लीकः एसओजी ने खोले चौंकाने वाले राज
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर. राजस्थान की प्रतिष्ठित वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक प्रकरण में सोमवार को एक बड़ा खुलासा हुआ, जब एसओजी ने बांसवाड़ा की एडीजे अदालत में 18 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस घोटाले में वे लोग शामिल पाए गए जो खुद सरकारी पदों पर कार्यरत हैं कृ जिनमें वनरक्षक, पुलिस कांस्टेबल, शिक्षक और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं।
जांच के दौरान सामने आया कि समुएल निनामा, सीमा कुमारी और टिमो जैसी आरोपी महिलाएं और पुरुष वर्तमान में वनरक्षक पद पर कार्यरत हैं। वहीं, कमलेश कुमार, भीयाराम, देवाराम और लिखमाराम जैसे आरोपी वर्तमान में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। हीराराम सारण उर्फ हरीश उदयपुर में तृतीय श्रेणी अध्यापक के रूप में कार्यरत है जबकि कंवराराम चौधरी पालनपुर (गुजरात) में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है।
इस मामले की एफआईआर थाना राजतलाब, बांसवाड़ा में 30 जून 2024 को दर्ज की गई थी। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, आईटी एक्ट की धारा 66डी और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2022 की धाराएं 3, 4, 6, 7 और 10 शामिल हैं। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में यह चार्जशीट दाखिल की गई। एसओजी की जांच में तकनीकी साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन ट्रैकिंग, मोबाइल चैट और गवाहों के बयानों के आधार पर इन सभी की संलिप्तता प्रमाणित पाई गई। आरोप है कि इन लोगों ने परीक्षा से पूर्व पेपर प्राप्त कर उसे उम्मीदवारों को पहुंचाया और अनुचित लाभ लिया। यह प्रकरण न केवल पेपर लीक की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सरकारी सेवा में रहकर भी कुछ लोग व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने से नहीं हिचकते। अब जब चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, तो यह देखना अहम होगा कि अदालत इस पर क्या रुख अपनाती है और इस घोटाले के अन्य परतें किस हद तक सामने आती हैं।
चार्जशीट में नामजद आरोपी इस प्रकार हैं:
छगन पारगी (36) – निवासी भीलकुआ, थाना सज्जनगढ़, बांसवाड़ा
सूर्यकान्ता (28) – वनरक्षक, निवासी कोठारा, बांसवाड़ा
फिरोज निनामा (31) – निवासी सांगवा, थाना सज्जनगढ़, बांसवाड़ा
समुएल निनामा (29) – वनरक्षक, निवासी घाटोल, बांसवाड़ा
प्रताप बामनिया (31) – निवासी महुडी, थाना सज्जनगढ़, बांसवाड़ा
हीराराम सारण उर्फ हरीश (36) – तृतीय श्रेणी अध्यापक, निवासी गुड़ामलानी, बाड़मेर, हाल पदस्थ उदयपुर
रमेश कुमार जाणी (26) – निवासी पूनासा, थाना भीनमाल, जालौर
शारदा (29) – निवासी माकड़ादेव, थाना बागपुरा, उदयपुर
कमलेश कुमार (30) – पुलिस कांस्टेबल, निवासी मीरपुरा, थाना करड़ा, जालौर
रेशमी (23) – निवासी मीरपुरा, थाना करड़ा, जालौर
सांवलाराम जाट (31) – निवासी बांतो की ढाणी, थाना गुड़ामलानी, बाड़मेर
कंवराराम (36) – निवासी गांव बांटा, थाना गुड़ामलानी, बाड़मेर
भीयाराम (31) – पुलिस कांस्टेबल, निवासी अरटयाव, गुड़ामलानी, बाड़मेर, पदस्थ उदयपुर
देवाराम (34) – पुलिस कांस्टेबल, निवासी मीरपुरा, थाना करड़ा, जालौर, पदस्थ उदयपुर
सीमा कुमारी (22) – वनरक्षक, निवासी चौधरियों का वास, थाना सिवाना, बालोतरा, पदस्थ बालोतरा
टिमो (24) – वनरक्षक, निवासी जादुओ का तला, रतासर, बाड़मेर, पदस्थ चौहटन
कंवराराम चौधरी (44) – स्टेशन मास्टर, निवासी जैरूपोनियों का तला, थाना सिणधरी, बालोतरा, पदस्थ पालनपुर, गुजरात
लिखमाराम (27) – ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल, निवासी शोभाला जेतमाल, थाना बिजराड, बाड़मेर, पदस्थ चौहटन

