Site icon 24 News Update

उदयपुर में बजाज चेतक C25 का लॉन्च, शहरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मिला नया विकल्प

Advertisements

24 News Update उदयपुर। लेकसिटी में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच दुनिया की सबसे मूल्यवान टू-व्हीलर एवं थ्री-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने आज उदयपुर में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक C25 को औपचारिक रूप से लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी अधिकारियों की मौजूदगी में स्कूटर को ग्राहकों के लिए पेश किया गया।

बजाज चेतक C25 को विशेष रूप से शहरी उपयोग और रोज़मर्रा की आसान आवाजाही को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। स्कूटर में 2.5 किलोवॉट-घंटा की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 113 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि यह मात्र 2.25 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है, जिससे यह दैनिक शहर उपयोग के लिए उपयुक्त बनता है।

कंपनी ने चेतक C25 की एक्स-शोरूम कीमत उदयपुर में ₹91,399 तय की है। यह स्कूटर अब पूरे भारत में सभी चेतक स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

डिज़ाइन की बात करें तो चेतक C25 नियो-क्लासिक स्टाइल के साथ प्रीमियम मेटल बॉडी, बेहतर पेंट फिनिश, सिग्नेचर डीआरएल हेडलैंप और बिना जोड़ वाली मोनो-बॉडी संरचना के साथ आता है। यह स्कूटर छह आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जिन पर युवा और स्ट्रीट-आर्ट से प्रेरित विशेष ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसका कॉम्पैक्ट आकार और स्लीक प्रोफाइल इसे बहुत अधिक ट्रैफिक और तंग शहरी सड़कों के लिए अनुकूल बनाते हैं।

फीचर्स के तौर पर चेतक C25 में 25 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट और गाइड-मी-होम लाइट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जो सुरक्षा और सुविधा दोनों को बेहतर बनाते हैं।

लॉन्च कार्यक्रम में चेतक इंडिया सेल्स से श्री सग्निक, सर्विस आरएम श्री रेड्डी, सर्विस एएसएम श्री ओम प्रकाश, तथा नेहा सेल्स से श्री तरुण, श्री आशीष एवं श्री संजय उपस्थित रहे।

कंपनी अधिकारियों ने बताया कि चेतक C25, चेतक 30 और चेतक 35 सीरीज़ के साथ मिलकर ऐसा पोर्टफोलियो तैयार करता है, जो अलग-अलग शहरी आवाजाही जरूरतों को पूरा करता है। यह स्कूटर पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के साथ-साथ उन परिवारों के लिए भी उपयुक्त है, जो शहर में दूसरी व्यक्तिगत सवारी जोड़ना चाहते हैं।

लॉन्च के अवसर पर बजाज ऑटो लिमिटेड के अर्बनाइट बिज़नेस के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा कि चेतक C25 आज की शहरी मोबिलिटी की बदलती जरूरतों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भले ही इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और मॉडर्न हो, लेकिन इसकी बुनियाद पूरी तरह चेतक की पारंपरिक मजबूती, टिकाऊपन और भरोसेमंद प्रदर्शन पर आधारित है।

कंपनी का मानना है कि चेतक C25 के लॉन्च से उदयपुर सहित राजस्थान के शहरी इलाकों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version