24 News Update उदयपुर । राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 222 अफसरों के ट्रांसफर किए। इस प्रक्रिया में उदयपुर से भी कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग्स की गई हैं।
विशेष रूप से, हाईवे घूसकांड में पिंकी मीणा के साथ रिश्वत लेते पकड़े गए पुष्कर मित्तल को मनोहरथाना में एसडीएम पद पर पोस्टिंग दी गई। मित्तल को पहले दौसा एसडीएम रहते एसीबी ने हाईवे कंपनी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। जनवरी 2021 में निलंबित होने के बाद जुलाई में बहाल किया गया। अब उन्हें एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिंकी मीणा अभी भी सस्पेंड हैं।
साथ ही, अशोक कुमार को महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर में रजिस्ट्रार का पद सौंपा गया है। इसके अलावा, आशु चौधरी को राजस्थान यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया। वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहन दान रत्नू को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है। वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के लिए अशोक कुमार योगी को विशिष्ट सहायक (SA) के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा खाद्य सुरक्षा निदेशालय के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा को गौ-पालन निदेशक का पद दिया गया। पंकज ओझा ने फूड सेफ्टी विभाग में बड़े स्तर पर छापेमारी कर चर्चा में आए थे।
नवल भरतपुर विकास प्राधिकरण के सचिव बनाए गए हैं सुरेश कुमार नवल। इसके अतिरिक्त, उदयपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों का भी तबादला हुआ। दिनेश कुमार जांगिड़ को पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया। असलम शेर खान को अल्पसंख्यक मामले विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। नरेंद्र कुमार बंसल को नगर निगम ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई। आनंदीलाल वैष्णव को प्रसारण निगम से गृह विभाग में संयुक्त चिव बनाया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.