24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की अन्तरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह आज एम.बी. कॉलेज ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय की मेजबानी में आयोजित अन्तरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कला महाविद्यालय 48 अंको के साथ एवं पुरूष वर्ग में रविन्द्रनाथ महाविद्यालय, कपासन 69 अंको के साथ विजेता बना। इससे पूर्व समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय कुलगुरू प्रो. बी.पी. सारस्वत, अध्यक्षता विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आनंद पालीवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. वी. सी. गर्ग, कुलसचिव, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, श्री मुकेश बारबर, उप कुलसचिव, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, प्रतियोगिता के विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. शैलेन्द्र सिंह राव, चयन समिति सदस्य डॉ. प्रवीण सिंह सारंगदेवोत व श्री अरविन्द कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष प्रो. आनंद पालीवाल व आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान भेंट किये।
आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि पुरूष वर्ग में विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय 37 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर एवं महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, चितौड़ 22 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहा। वही महिला वर्ग में रविन्द्रनाथ महाविद्यालय, कपासन 41 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर एवं महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, चितौड़ 21 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा महिला वर्ग में विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय की श्रेया सिंह ने उत्कृष्ट खिलाड़ी और पुरूष वर्ग में द्रोणाचार्य महाविद्यालय, भीण्डर के नीरज निषाद मल्लाह ने उत्कृष्ट खिलाड़ी का खिताब जीता। इस अवसर पर विश्वविद्यालय विधि महाविद्यालय से डॉ. पी.डी. नागदा, डॉ. कल्पेश निकावत, डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. पंकज मीणा व डॉ. भूपेन्द्र आर्य, सभी टीमों के मैनेजर, कोच, टेक्नीकल ऑफिशियल्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजश्री चौधरी ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.