24 News Update. उदयपुर। सहेली मार्ग स्थित अरिहन्त नर्सिंग इंस्टीट्यूट में शुक्रवार देर रात भारी बवाल हो गया। कॉलेज निदेशक मयंक कोठारी ने बताया कि करीब 40-45 लोगों ने जेसीबी मशीन व हथियारों के साथ कॉलेज पर धावा बोल दिया। घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे के बाद हुई। आरोप है कि इन लोगों ने कॉलेज परिसर में घुसकर जेसीबी मशीन से ग्राउंड फ्लोर के 6-7 कमरों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान आसपास के लोगों ने कॉलेज प्रिंसिपल ईश्वर जैन को सूचना दी। उन्होंने रात करीब 12ः30 बजे निदेशक मयंक कोठारी को जानकारी दी।
निदेशक कोठारी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुँचे, तो देखा कि तोड़फोड़ जारी थी। विरोध करने पर आरोपीगण जेसीबी मशीन वहीं छोड़ सफेद क्रेटा कार, अन्य तीन-चार गाड़ियों व मोटरसाइकिलों से भाग निकले। सूचना पर हाथीपोल थाने से एएसआई जितेंद्र सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया। जेसीबी मशीन को पुलिस थाने ले जाया गया है। कॉलेज में नए सत्र के लिए विद्यार्थियों से जमा करीब 8 से 10 लाख रुपये नकद फीस राशि, फाइलें और अन्य कीमती दस्तावेज रखे थे। निदेशक के अनुसार रात के अंधेरे में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चोरी कितनी हुई है। इसका आकलन स्टाफ की उपस्थिति पर ही हो सकेगा।
इस घटना से कॉलेज को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अरिहन्त नर्सिंग कॉलेज पर हथियारबंद लोगों का हमला, जेसीबी से तोड़फोड़, कॉलेज निदेशक ने दर्ज कराई रिपोर्ट, लाखों का नुकसान व चोरी की आशंका

Advertisements
