24 News Update नई दिल्ली। एपल ने अपने वार्षिक इवेंट ‘ऑफ ड्रॉपिंग 2025’ में टेक दुनिया को चौंका दिया। इस इवेंट में कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए, जिनमें सबसे खास है नया iPhone Air। यह अब तक का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई मात्र 5.6 मिमी है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1,20,000 रखी गई है।
साथ ही, iPhone की नई 17 सीरीज भी पेश की गई, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 प्रो, और iPhone 17 प्रो मैक्स शामिल हैं। इस बार प्रो वेरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी iPhone बैटरी दी गई है।
iPhone 17 सीरीज की शुरुआती कीमत ₹82,900 तय की गई है। कंपनी ने इस बार 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को हटा दिया है, और अब स्टोरेज ऑप्शन की शुरुआत सीधे 256 GB से होगी।
इवेंट में नया AirPods 3 Pro भी पेश किया गया है, जो रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर के साथ आता है। यह दुनिया का पहला वायरलेस इयरबड है जिसमें हार्ट रेट सेंसर भी शामिल किया गया है। साथ ही, इसमें बेहतरीन इन-ईयर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन तकनीक दी गई है। इसकी कीमत ₹25,900 रखी गई है।
एपल वॉच की लाइनअप में तीन नए वेरिएंट्स भी पेश किए गए हैं:
Watch SE 3 – शुरुआती कीमत ₹25,900। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले दिया गया है।
Watch Series 11 – शुरुआती कीमत ₹46,900। इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है।
Watch Ultra 3 – शुरुआती कीमत ₹89,900। इसमें ऑफ-ग्रिड कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर शामिल है।
सभी नए डिवाइसेज में नया OS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
iPhone 17 सीरीज के सभी वर्जन का प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होगा, जबकि सेल 19 सितंबर से देशभर में उपलब्ध होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.