Site icon 24 News Update

श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन का वार्षिक अधिवेशन एवं पारिवारिक स्नेह मिलन कल, उबेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में होगी भजन संध्या

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन, उदयपुर की ओर से शनिवार 19 जुलाई को वार्षिक अधिवेशन एवं पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया होगा। संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि संगठन ओर से शनिवार 19 जुलाई को सावन माह के अवसर पर उबेश्वर जी महादेव मंदिर प्रांगण में संगठन का वार्षिक अधिवेशन एवं पारिवारिक स्नेह मिलन एवं भजन संध्या का आयोजन प्रातःः 11.30 बजे से किया जाएगा। जिसमें भजन गायक अंजली-चिराग आचार्य भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। बागड़ी ने बताया कि इस दौरान खेल-कूद के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। अधिवेशन में कई प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक निर्मल कुमार पण्डित ने बताया कि आयोजन के बाद उभयश्वर जी महादेव मंदिर प्रामण में महा प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त बैठक में कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक आकाश बागड़ी, राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित व प्रदेशाध्यक्ष दीपक मेनारिया, महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सोनिका जैन, राष्ट्रीय महासचिव पूरण खटीक, कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, जिला शहर मंत्री मंजू खींची, जिला महासचिव मीना यादव, चंचल औदिच्य सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version