24 News Update उदयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह उपचुनाव 1 जनवरी 2025 से 31 मई 2025 के मध्य विभिन्न कारणों से खाली हुए पदों के लिए होंगे। आयोग की अधिसूचना के अनुसार प्रदेशभर में प्रधान के 3, उपप्रधान के 3, जिला परिषद सदस्य के 3 एवं पंचायत समिति सदस्य के 14 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया 5 अगस्त से आरंभ होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिला प्रशासन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने और नामांकन से लेकर मतगणना तक की सभी प्रक्रियाओं को तय समय पर संपन्न कराने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
उदयपुर जिले में होंगे 4 पदों पर उपचुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, उदयपुर जिले में खेरवाड़ा पंचायत समिति के उपप्रधान पद सहित तीन पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव प्रस्तावित हैं। सदस्य पदों के लिए चुनाव निम्न वार्डों में होंगे:
खेरवाड़ा पंचायत समिति का वार्ड क्रमांक 12
झाड़ोल पंचायत समिति का वार्ड क्रमांक 2
सायरा पंचायत समिति का वार्ड क्रमांक 6
निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
5 अगस्त: निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी और नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
11 अगस्त, अपराह्न 3 बजे: नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि।
12 अगस्त: नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा।
13 अगस्त, अपराह्न 3 बजे: नाम वापसी की अंतिम तिथि।
इसके पश्चात: चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर अंतिम प्रत्याशी सूची जारी की जाएगी।
21 अगस्त: मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा।
22 अगस्त: मतगणना की जाएगी।
24 अगस्त: खेरवाड़ा उपप्रधान पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.